नगरी। CG NEWS : डाइट नगरी में 23 मार्च को आयोजित डीएलएड की प्रायोगिक परीक्षा में सामूहिक नकल का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रैंड न्यूज़ ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद धमतरी कलेक्टर अभिनाश मिश्रा ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) रीता यादव को इस पूरे प्रकरण की जांच सौंपी। जांच के तहत 3 अप्रैल को एडीएम ने डाइट के प्राचार्य सहित पूरे स्टाफ को तलब कर उनके बयान दर्ज किए। प्रारंभिक जांच के बाद एडीएम ने अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी।
कलेक्टर मिश्रा ने इस रिपोर्ट के आधार पर 23 मार्च को हुई प्रायोगिक परीक्षा को निरस्त करने की अनुशंसा पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के कुल सचिव से की है। अब परीक्षा रद्द होने की स्थिति में नई तिथियों की घोषणा विश्वविद्यालय द्वारा की जाएगी। साथ ही, एडीएम रीता यादव ने इस मामले की विस्तृत जांच के लिए भी विश्वविद्यालय को रिपोर्ट भेजने की बात कही है।