महासमुंद।CG NEWS : महासमुंद जिले के पिथौरा क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी में लिप्त चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 152 किलोग्राम गांजा, 72 पैकेट में पैक कर रखा गया था, जिसे दो लग्जरी वाहनों—एक स्कॉर्पियो और एक स्विफ्ट कार में छिपाकर ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने यह कार्रवाई पदमपुर (उड़ीसा) रोड पर की, जहां तस्कर अवैध रूप से गांजा का परिवहन करते हुए पकड़े गए। जब्त किए गए गांजे की कुल बाजार कीमत लगभग 22 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी महाराष्ट्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पिथौरा पुलिस ने उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
इस सफलता से पिथौरा पुलिस की सक्रियता और तत्परता एक बार फिर साबित हुई है। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को लेकर टीम की सराहना की है और कहा है कि नशे के खिलाफ अभियान और भी तेज़ी से जारी रहेगा।