रायपुर। CG NEWS : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ बस्तर दौरे पर रहेंगे। उनके इस दौरे का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार, गृह मंत्री शाह सुबह 10:50 बजे मुख्यमंत्री के साथ रायपुर से दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे वे मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे वे बस्तर की परंपरागत सांस्कृतिक महोत्सव ‘बस्तर पंडुम’ के समापन समारोह में शामिल होंगे।
अपने दौरे के दौरान अमित शाह बस्तर फाइटर के कमांडरों से भी मुलाकात करेंगे और बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा व नारायणपुर जिलों के जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा करेंगे। यह बैठकें क्षेत्रीय विकास और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर केंद्रित होंगी।
इसके अलावा, गृह मंत्री जवानों के साथ भोजन भी करेंगे, जिससे सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ेगा। शाम 4:15 बजे वे जगदलपुर से रायपुर लौटेंगे और शाम 5 बजे राजधानी में वामपंथी उग्रवाद (LWE) पर विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
गृह मंत्री का दौरा रात्रि 8 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होने के साथ संपन्न होगा। यह दौरा बस्तर क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त रणनीति को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।