जगदलपुर। CG NEWS : शनिवार को बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उनके आगमन पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने आत्मीयता से अभिनंदन किया।
इस अवसर पर बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि, बस्तर कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं पारंपरिक अंदाज में दोनों वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया।
गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री साय अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा सीधे दंतेवाड़ा जिले के लिए रवाना हुए, जहां वे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा और जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। बस्तर दौरे को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है।