नारायणपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से एक ग्राणीण की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। दोनों जंगल में झाड़ू बनाने के लिए लकड़ियां इकट्ठा करने गए थे। उसी दौरान वे आईईडी की चपेट में आ गए।
प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर ने बताया कि नारायणपुर में कल नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब पीड़ित झाड़ू बनाने के लिए लकड़ियां इकट्ठा करने गए थे।
जानकारी के मुताबिक, जड्डा और मरकुड गांव के बीच पगडंडी रास्ते पर यह घटना हुई। मृतक और घायल दोनों ग्रामीण कानागांव के निवासी है। राजेश उसेण्डी (25) और रामलाल कोर्राम (25) जड्डा-मरकूर के जंगल पहाड़ी की ओर गये थे, झाड़ू बनाने के लिए लकड़ियां इकट्ठा कर रहे थे कि अचानक नक्सलियों द्वारा पूर्व से लगाये गए आईईडी में ब्लास्ट हुआ। जिसकी चपेट में आने से राजेश उसेण्डी के दोनो पैर में गंभर चोटे आने से उसकी मौके पर मौत हो गई और एक घायल ग्रामीण रामलाल कोर्राम गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।