धमतरी। CG NEWS : धमतरी कोतवाली पुलिस को सोशल मीडिया पर धमकी देना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से एक धारदार चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिसमें उसने कोतवाली स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी थी। पोस्ट सामने आते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और आरोपी की तलाश में जुट गई।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक आदतन बदमाश है और उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकी देने के बाद से ही पुलिस उसकी निगरानी कर रही थी और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की आगे जांच कर रही है।