CG VIDEO : बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें आम तोड़ने पर स्कूली बच्चों को एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा बेरहमी से पीटते देखा जा रहा है। वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि बुजुर्ग लकड़ी से बच्चो की पिटाई कर रहा है, जबकि एक युवक उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए कह रहा है कि बच्चों को इस तरह मारना गलत है।
बताया जा रहा है कि ये स्कूली बच्चे सिर्फ़ पेड़ से आम तोड़ रहे थे, जिसे लेकर बुजुर्ग ने आपा खो दिया और उन्हें सबक सिखाने के नाम पर मारपीट शुरू कर दी। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है और सोशल मीडिया पर भी इस घटना की तीखी निंदा की जा रही है। अब सवाल उठता है कि बच्चों की छोटी-सी शरारत के बदले इस तरह की हिंसा कहां तक जायज़ है और क्या इसके खिलाफ कोई कार्रवाई होगी…????