तमनार। Chaitra Navratri: केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य ओद्योगिक क्षेत्र तमनार में चहुँ ओर बासंतिक नवरात्रि की धूम है। रायगढ़ जिले के प्रसिद्ध सर्वशक्तिपीठ माँ बंजारी धाम तराईमाल में हर दिन हज़ारों भक्तजनों का तांता लग रहा है।
विशाल दीपगृह में तेल 2200 व घृत 400 मनोकामना ज्योति कलश में मुख्यमंत्री,मंत्री,वरिष्ठगणो प्रशासनिक अधिकारी,ग्रामीण तमनार तहसील रायगढ़ ज़िलाछत्तीसगढ़, मप्र,बिहार, झारखण्ड, ओडिसा भारतवर्ष एवं विदेशो के श्रद्धालुओ द्वारा दीप प्रज्वलित की गई है।
बता दें कि हर दिन दोपहर 12:30 बजे व संध्याकालीन आरती के बाद 8: बजे से 6 – 7 हजार आगंतुक श्रद्धालु भक्तगणभोग भंडारा ग्रहण करते है।प्रथम दिवस सालासर स्टील गेरवानी,दितीय दिवस स्कैनिया स्टील पूंजीपथरा, चतुर्थ दिवस बीएसस्पंज तराईमाल,पंचम दिवस बीएसस्पंज तराईमाल,छठवीं दिवस अजय रोलिंग मिल पूंजीपथरा,सप्तमी दिवस पुलिस परिवार रायगढ़, अष्टमी बजरंग बंसल रायगढ़,नवमी महाभण्डारा सिंघल इंटरप्राइजेस तराईमाल द्वारा दी जा रही है।
माँ बंजारी समिति अध्यक्ष कलेक्टर कार्तिकेया गोयल जी के दिशा निर्देश, एसडीएम रमेश मोर,तहसीलदार विकास जिंदल के मार्गदर्शन में भक्तजनो के लिए पूजा अर्चना दर्शन ,प्रसाद, पानी पार्किंग भोजन भंडारा की बेहतर व्यवस्था का हरसम्भव प्रयास किया जा रहा है। कीर्तन भजन पार्टियों द्वारा भजन जगराता से पूरा माहौल भक्तिमय है। हर दिन प्रातः काल से ही सैकड़ो भक्तजनो द्वारा पूजा अर्चना कर अपने परिवार क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना की जा रही है। माँ बंजारी समिति द्वारा सभी भक्तजनो के लिए पूजा अर्चना ,प्रसाद, पानी पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गई है।