IPL 2025 CSK vs DC : आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हरा दिया है. यह दिल्ली की लगातार तीसरी जीत है. दिल्ली ने पहले खेलने के बाद केएल राहुल की दमदार 77 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 158 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए विजय शंकर ने 54 गेंद में 69 और एमएस धोनी ने 26 गेंद में 30 रन बनाए, लेकिन ये दोनों सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके.