IPL 2025 PBKS vs RR Live: आईपीएल 2025 में खेले जा रहे आज के मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मुकाबले को जीतने के लिए पुनकाब किंग्स को 206 राण बनाने होंगे.
राजस्थान के लिए यशस्वी ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए. सैमसन ने 38 रनों की पारी खेली. उन्होंने 6 चौके लगाए. शिमरोन हेटमायर 20 रन बनाकर आउट हुए. रियान पराग 43 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 3 छक्के लगाए.पंजाब के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 ओवर फेंके. उन्होंने इस दौरान 37 रन देकर 2 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवरों में 35 रन देकर 1 विकेट लिया. मार्को जानसन को भी एक विकेट मिला.