बिलासपुर। CG : जिले के परसदा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दौलत मेटाडोर ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सामने एक माजदा वाहन चालक से मारपीट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित दौलत मेटाडोर ट्रांसपोर्ट में माजदा वाहन चलाता है और 3 अप्रैल 2025 की रात करीब 12:10 बजे जब वह परसदा पहुंचा, तभी दो से तीन अज्ञात युवक उसके पास आए और गाड़ी ठीक से न चलाने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। इनमें से एक युवक ने अपने हाथ में पहने चूड़े से वार किया, जिससे पीड़ित को बाएं हाथ में चोट लगी ,पीड़ित की शिकायत पर चकरभाटा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.