अंगेश हिरवानी, नगरी। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम उमरगांव में भी लोग माता की भक्ति कर वहां के शीतला मंदिर में अखंड ज्योत प्रज्वलित कर त्रिदिवसीय मानस गान का आयोजन कर रहे है, जिसमे छग के ख्याति प्राप्त मानस मंडलियां रामनाम का प्रचार प्रसार कर रहे है। यह आयोजन बाकी आयोजनों से जरा हटके है, जहां एक श्रद्धालु भगवान शंकर की वेशभूषा धारण कर कथा सुनने आए हुए लोगो को और बाहर से आए हुए मानस मंडली के कलाकारों को नशामुक्त रहकर स्वस्थ समाज की स्थापना करने का संदेश दे रहे हैं।
नशामुक्त भारत अभियान के तहत उनके द्वारा पैंपलेट बांटा जा रहा है जिसमे नशा न करें, नशा करने के दुष्परिणाम, नशा को कैसे त्यागे जैसे महत्वपूर्ण बिंदु को लोगों के बीच रखकर समाज में नशाउन्मुलन करने पर जोर दे रहे हैं।
मानस सम्मेलन समिति के पदाधिकारियो ने बताया कि गरियाबंद निवासी डेविड सोम प्रतिवर्ष इस आयोजन में उपस्थित होकर भगवान शंकर और बजरंगबली का वेश धारण कर पहुंचता है और तीन दिन तक प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन होकर नाच गाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है।
उनका कद काठी अधिक होने के कारण और भी आकर्षक दिखाई देता है।