राजनांदगांव। CG: जिले के डोंगरगढ स्थित ग्राम करवरी के एक फार्म हाऊस में अवैध शराब की बॉटलिंग मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
बता दें बीते 29 मार्च को डोंगरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करवारी लतमर्रा में स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू के फार्म हाउस में पुलिस ने 27 लाख रुपये की मध्यप्रदेश निर्मित 432 पेटी अवैध शराब खाली शीशी, स्टीकर, होलोग्राम का बण्डल एवं अन्य सामाग्री जप्त की थी। इस मामला में पूर्व में फार्म हाउस मालिक सहित कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस को आरोपी सोनू उर्फ रोहित नेताम से पुछताछ करने पर ज्ञात हुआ है कि महाराष्ट्र के गोंदिया निवासी पवन शर्मा जो महाराष्ट्र में लोकल शराब तस्करी का काम करता है।
जिसके साथ आरोपी सोनू उर्फ रोहित नेताम मिलकर अधिक मुनाफा कमाने के लिये दोनों मध्यप्रदेश राज्य की शराब को अधिक मात्रा में लाकर छत्तीसगढ़ में बेचने का प्लान बनाया। पवन शर्मा द्वारा होलमार्क एवं कमीशन पर शीशी, ढक्कन उपलब्ध कराने मीडियेटर का काम करता था। शराब उपलब्ध हो जाने पर आरोपी नंदकिशोर वर्मा उर्फ छोटा कट्टी अपने वर्कर ओमकार गर्ग उर्फ हड्डी के साथ शराब को रोहित नेताम के फार्म हाउस में पहचाने का काम करता था। एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि इस मामले में तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।