Chhattisgarh : बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के अटल आवास निखिल आश्रम के पास दो जगहों पर धर्मांतरण की गतिविधियां बड़े पैमाने पर चल रही थीं, जिनकी सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और सरकंडा पुलिस की टीम को बुलाया गया। पुलिस वहां मौजूद पास्टरों को हिरासत में लिया है, जो कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश में लगे थे।
ये भी पढ़ें : CG Suicide : प्रेग्नेंट नवविवाहिता की फांसी पर लटकी मिली लाश
पुलिस ने तत्काल सभी को सरकंडा थाना लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि क्या वास्तव में वहां धर्मांतरण कराया जा रहा था या नहीं। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है। घटना के सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और धार्मिक संगठवोनों ने इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है