गरियाबंद, 6 अप्रैल 2025: “Sunday On Cycle” अभियान के तहत गरियाबंद पुलिस ने आज फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देते हुए एक प्रेरणादायी साइकिल रैली का आयोजन किया। “फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज” नारे के साथ निकली इस रैली का उद्देश्य आम लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना और साइकिल चलाने को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना था।
पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के निर्देशन और मार्गदर्शन में यह रैली गरियाबंद पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से सुबह 7:00 बजे शुरू हुई। रैली में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, जवान, और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रूट और उद्देश्य
यह साइकिल रैली परेड ग्राउंड से शुरू होकर तिरंगा चौक, गांधी मैदान के पिछले हिस्से, पारागांव रोड होते हुए डोंगरी गांव तक पहुँची। वहाँ से साइकिल सवारों ने नया सर्किट हाउस मार्ग से होते हुए पुनः परेड ग्राउंड पर लौटकर रैली का समापन किया। इस दौरान प्रतिभागियों को साइकिलिंग के फायदे, सड़क पर सुरक्षा के नियम और फिटनेस से जुड़ी उपयोगी जानकारी भी दी गई।
पुलिस की अपील: बनें फिटनेस के प्रेरक
रैली के माध्यम से गरियाबंद पुलिस ने आम जनता से अपील की कि वे रोजमर्रा की जिंदगी में थोड़े समय के लिए ही सही, अपने दोपहिया व चारपहिया वाहनों का उपयोग कम कर, प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा साइकिल चलाएं। यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है।
सामुदायिक भागीदारी को मिला बढ़ावा
फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसी योजनाओं के तहत इस तरह की पहल न सिर्फ पुलिस-जन सहयोग को मज़बूत करती है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक संदेश भी देती है। गरियाबंद पुलिस की यह पहल निश्चित ही जिले में फिटनेस और जनजागरूकता की दिशा में एक सराहनीय कदम है।