भिलाई। GRAND NEWS : श्री राम जन्मोत्सव समिति द्वारा पिछले 40 वर्षों से रामनवमी पर्व पर श्री रामनवमी उत्सव मनाया जा रहा है, वहीं इस वर्ष भी राम नवमी के अवसर पर रविवार को श्रीरामनवमी उत्सव का आयोजन श्रीराम लीला मैदान पावर हाउस में किया गया है। समारोह में श्री राम जन्मोत्सव समिति के संरक्षक और छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, मुख्य अतिथि विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, सांसद विजय बघेल, विधायक रिकेश सेन, INH – हरिभूमि के प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी हुए शामिल। भव्य शोभायात्रा के दौरान हजारों की तादात में श्रद्धालु शामिल हुए है।
ग्रैंड न्यूज़ में देखें कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण
श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि यह आयोजन विगत चार दशकों से निरंतर होता आ रहा है और अब यह मध्य भारत का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बन चुका है। इस आयोजन में 1150 से अधिक मठ-मंदिरों से ध्वजवाहक शोभायात्रा में शामिल होते हैं। समिति की स्थापना श्रीराम मंदिर निर्माण आंदोलन से प्रेरित होकर की गई थी। आज, 500 वर्षों के बाद श्रीराम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं, और यह आयोजन अब और अधिक विशेष हो गया है।24 मार्च से प्रारंभ हुए ‘एक मुट्ठी दान श्रीराम के नाम’ अभियान के तहत अब तक 2.50 लाख से अधिक परिवारों से अन्न संग्रहित किया गया है। इस अन्न से तैयार महाप्रसाद आयोजन के दिन श्रद्धालुओं को वितरित किया जा रहा है।