technology news : भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस Jio ने अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव किए हैं, जिसके तहत अब कॉम्प्लीमेंट्री JioCinema सब्सक्रिप्शन हटा दिया गया है। यह बदलाव JioCinema और Disney+ Hotstar के विलय के बाद किया गया है, जिसके चलते भारत का सबसे बड़ा OTT प्लेटफॉर्म – JioHotstar लॉन्च हुआ है। पहले Jio के कई प्रीपेड प्लान में JioCinema का मुफ्त एक्सेस दिया जाता था, जिससे यूजर्स फिल्में, लाइव स्पोर्ट्स, वेब सीरीज और टीवी शोज देख सकते थे। हालांकि, अब चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ JioHotstar का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Jio के प्रीपेड प्लान में बदलाव
जो यूजर्स JioCinema के कंटेंट का आनंद लेना चाहते हैं, उन्हें अब JioHotstar की सदस्यता लेनी होगी, जो कई सब्सक्रिप्शन टियर में उपलब्ध है।
JioHotstar का सब्सक्रिप्शन कैसे पाएं?
JioHotstar का मुफ्त एक्सेस पाने के लिए आप निम्नलिखित प्लान चुन सकते हैं:
-
₹195 क्रिकेट डेटा पैक – इस पैक में 90 दिनों की वैधता, 15GB हाई-स्पीड डेटा और JioHotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
-
₹949 प्रीपेड प्लान – इस प्लान में 84 दिनों की वैधता, हर दिन 2GB डेटा, और JioHotstar का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। साथ ही, यूजर्स को JioCloud और JioTV का एक्सेस भी मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS की सुविधा भी दी जा रही है।
इन बदलावों के साथ, Jio यूजर्स अब OTT कंटेंट का आनंद ले सकते हैं, लेकिन JioHotstar एक्सेस के लिए विशेष प्लान चुनना जरूरी होगा।