गरियाबंद। जिले में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए मैनपुर पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुखबिर की सूचना पर एनएच-130C पर घेराबंदी कर पुलिस ने दो काली टीव्हीएस राइडर बाइकों पर सवार चार संदिग्ध युवकों को रोका। जब उनकी तलाशी ली गई, तो पुलिस भी चौंक गई—बैगों में रखा था 23 किलो गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2.3 लाख रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार युवकों की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर और वाराणसी जिलों के रहने वाले साहिद अली, रोहित सोनकर, शिवचंद यादव और ज्ञानचंद गौतम के रूप में हुई है। इनके पास से चार मोबाइल फोन, दो महंगी बाइक्स सहित कुल 4.20 लाख रुपए की सामग्री जब्त की गई।
पूरी कार्रवाई मैनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
क्या है मामला?
सूचना मिली थी कि देवभोग की ओर से आ रहे युवक गांजा लेकर मैनपुर की ओर बढ़ रहे हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर चारों को धर दबोचा। आरोपियों ने कबूल किया कि वे अवैध मादक पदार्थ बेचकर धन कमाने की फिराक में थे।
क्या बोले अधिकारी?
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मैनपुर थाना की कार्रवाई को सराहा है और कहा है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।