गरियाबंद जिले के नहर गांव स्थित रश्मि राइस मिल में रविवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत नगर सेना फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी पुष्पराज सिंह के निर्देश पर फायर प्रभारी वासुदेव निषाद अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए।
फायर ब्रिगेड की टीम में वासुदेव निषाद के साथ सहयोगी त्रिलोकी साहू और धर्मेंद्र ध्रुव भी मौजूद रहे। टीम ने मौके पर पहुँचते ही सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी क्षति टल गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।
राइस मिल में बड़ी मात्रा में धान और चावल की बोरियाँ रखी हुई थीं, जिन्हें नगर सेना की टीम ने पूरी तरह से जलने से बचा लिया। इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में नगर सेना की तत्परता और समर्पण की सराहना की जा रही है। ग्रामीणों और मिल प्रबंधन ने फायर ब्रिगेड की समय पर कार्रवाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
तत्काल प्रतिक्रिया और सूझबूझ से नगर सेना ने बचाई लाखों की संपत्ति
नगरवासियों ने कहा कि अगर फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुँचती, तो भारी नुकसान हो सकता था। नगर सेना की तत्परता, सजगता और समर्पण ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।