रायपुर। CG BREAKING : रामनवमी के दिन भिलाई में एक 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदात हुई। इस घटना के बाद पूरा इलाका दहल गई. इस केस में दुर्ग पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका सगा चाचा निकला. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया और उसे रिमांड पर लिया.
वहीं जिला मुख्यालय दुर्ग के मोहन नगर थानांतर्गत ओम नगर निवासी 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुयी दुराचार व हत्या और प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार घट रही अपराध की संवेदनशील घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व राज्य की लचर कानून-व्यवस्था सहित गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग को लेकर कल 08 अप्रैल 2025 को प्रदेश के समस्त जिला/शहर मुख्यालयों में प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेगी।