बिलासपुर। CG CRIME : आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा चलाने वालों खिलाफ सरकंडा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सरकंडा पुलिस मुखबिर से सूचना मिली कि कपिल नगर, सरकंडा स्थित एक घर में चोरी-छिपे ऑनलाइन सट्टा चलाया जा रहा है, जिस पर त्वरित रेड कर आरोपियों को पकड़ा गया।
ये भी पढ़ें : CG BREAKING : 6 साल की मासूम से उसके ही सगे चाचा ने किया था दुष्कर्म, फिर तड़पा – तड़पा कर ले ली जान
आरोपी राजदीप साहू, किशोर सिंह कुमार कोयल, रथराम साहू, विनय कुमार पटेल एवं दिकेश्वर साहू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन एक लैपटॉप और ₹10,390 की नगदी बरामद की गई।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी “क्रिकेट ऑनलाइन गुरु” नामक एप्लीकेशन से मैच की जानकारी लेकर, ग्राहकों से मोबाइल पर संपर्क कर हर बॉल, ओवर और विकेट पर हार-जीत के दांव लगवाते थे। ग्राहकों द्वारा पूर्व निर्धारित राशि आरोपी के बैंक खाते में जमा की जाती थी तथा जीत की रकम बाद में खाते से ही लौटा दी जाती थी। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।