नारायणपुर। CG NEWS : मयंक उपाध्याय कंस्ट्रक्शन के हाईवा चालक ललित कुमार ठाकुर जिनका शव कल को बासिंग पुल के नीचे से संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया था वहीं कल शाम 5:00 बजे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल नारायणपुर में लाया गया था मगर अब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है, जिसको लेकर बालोद जिले से 200 किलोमीटर दूर से आए परिजन काफी परेशान हैं।
परिजनों ने बताया कि शव के अटेंडर नहीं आने से शव का पोस्टमार्टम कल नहीं किया गया था मगर आज हमारे आने के बाद भी सिविल सर्जन डॉक्टर भोयर द्वारा शव के पोस्टमार्टम करने से इनकार किया जा रहा है। शव 3 से 4 दिन पुराना है इसे मेडिकल कॉलेज जगदलपुर ले जाने बोल रहे हैं शव को कल शाम से बिना फ्रीजर के मरच्यूरी में रखा गया था जिससे शव का गर्मी में गलना, कीड़ा लगना, बदबू करना ज्यादा हो गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज कांकेर रेफर करने की बात कही जा रही है। वहीं परिजन कह रहे हैं अब तो शव को हाथ लगाने से भी डर लग रहा है अगर शव का पोस्टमार्टम नहीं करते हैं तो डॉक्टर भोयर हमें लिखित में दे दें कि यहां पर पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा, फिर हम सब शव को लेकर गृह ग्राम चले जाएंगे। विचारणीय बात यह है कि आए दिन डॉक्टर भोयर पर इस तरह के कई आरोप लगते रहते हैं पर शासन प्रशासन द्वारा उन पर किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया जाना उच्च अधिकारियों से साठगांठ होकर अपने कार्य को अंजाम देने की ओर इशारा करती है ।
बता दें कि मृतक ललित कुमार ने 2 अप्रैल को अपने मालिक से छुट्टी लेकर घर जाने के लिए अनुमति ली थी। 3 अप्रैल को वह हाईवा वाहन को बासिंग कैम्प के पास खड़ा कर कुंदला स्थित अपने निवास स्थान के लिए पैदल रवाना हुआ। लेकिन दो दिनों तक घर नहीं पहुंचने और कार्यस्थल पर भी उसकी अनुपस्थिति से साथी चालकों को चिंता हुई।