जांजगीर चांपा। CG NEWS : रामजन्मोत्सव का महापर्व पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में भी रामनवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। जिले के नैला स्थित प्रसिद्ध राममंदिर से एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। हर वर्ग और उम्र के रामभक्त शोभायात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लेते नजर आए। शोभायात्रा नैला से आरंभ होकर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर तक पहुंची। वहां पहुंचकर भक्तों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर धार्मिक वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया। इस दौरान भक्तों ने कर्मा नृत्य और बैंड बाजे की धुन पर जमकर थिरकते हुए अपनी भक्ति का उत्साह प्रकट किया। नगर में जगह-जगह प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ लाभ लिया। मंदिरों में भजन-कीर्तन की धुनों पर भक्त झूमते नजर आए। समूचा वातावरण रामभक्ति में रंगा हुआ दिखाई दिया। रामनवमी पर जिले में प्रशासनिक व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सका।