जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कुथुर में सरकार की बहुचर्चित नलजल योजना की असलियत अब सामने आ चुकी है। करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई गई पानी की टंकी और सप्लाई लाइन के बावजूद आज भी गांव के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। योजना की बदहाली और प्रशासनिक लापरवाही से नाराज़ ग्रामीणों का सब्र अब टूटता नजर आ रहा है।
करोड़ों की योजना, लेकिन पानी नहीं
सरकार द्वारा नलजल योजना के अंतर्गत गांव में दो साल पहले पानी टंकी और सप्लाई सेड का निर्माण कराया गया था। इसके लिए लाखों-करोड़ों रुपए खर्च किए गए। लेकिन आज तक गांव में सही तरीके से पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। ग्रामीणों को कई सौ मीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है।
अधिकारियों को जानकारी, फिर भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस गंभीर समस्या की जानकारी कई बार क्षेत्रीय विधायक, पंचायत प्रतिनिधियों और ज़िला प्रशासन को दी, लेकिन आज तक किसी ने सुध नहीं ली। ऑनलाइन शिकायतें भी की गईं, मगर नतीजा शून्य ही रहा। यह सब दिखाता है कि योजना में भारी अनियमितता हुई है और ज़िम्मेदार अफसर आंख मूंदे बैठे हैं।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
गांव की महिलाएं और बुजुर्ग अब खुलेआम नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे आए दिन शिकायतें कर थक चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। आखिर कब तक वे पानी जैसी बुनियादी ज़रूरत के लिए संघर्ष करते रहेंगे? अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस खबर के सामने आने के बाद जिला प्रशासन और पंचायत विभाग जागता है या फिर यह योजना भी बाकी योजनाओं की तरह भ्रष्टाचार की बलि चढ़ कर दफन हो जाएगी।