रायपुर। CG NEWS : प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष रामजन्मोत्सव के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ शिवसेना के द्वारा रामनवमी शोभायात्रा एवं धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन पिछले 41 वर्षों से लगातार सफलता पूर्वक होता आ रहा है। इस वर्ष भी दिनांक 8 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को पारम्परिक स्थान विठ्ठल मंदिर फूल चौक नवीन बाजार से शाम 6 बजे छ.ग. शिव सेना प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में पूजा अर्चना के पश्चात शोभायात्रा का शुभारंभ किया जायेगा।
इस शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ अंचल के संपूर्ण जिले के शिव सेना के पदाधिकारी एवं सैनिकगण भारी संख्या में सम्मिलित होंगे, शोभायात्रा में रायपुर शहर के 70 वार्ड सहित, रायपुर जिले के सभी विधानसभा से शिव सैनिक शामिल होंगे। रायपुर महानगर से चुनाभट्ठी, रमण मंदिर, प्रदेश कार्यालय चौबे कालोनी, हॉण्डी पारा, अभनपुर, संतोषी नगर, कुशालपुर, रायपुरा आरंग, गोंदवारा, स्टेशन 4 चौक, चंगोराभाठा, टिकरापारा सहित सातों विधान सभा क्षेत्र से झांकि इस शोभायात्रा में सम्मिलित होगी। छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी एवं संभाग स्तर के पदाधिकारी भी शामिल होंगे, बिलासपुर संभाग से सुनील झा के नेतृत्व में बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, शक्ति आदि जिलों से कार्यकर्ता आयेंगे। दुर्ग संभाग से राकेश श्रीवास्तव और राजेश ठावरे, शिवराम केशरवानी के नेतृत्व में दुर्ग जिला, राजनांदगांव जिला, खैरागढ़, बालौद आदि जिलों से कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे । सरगुजा संभाग से आर के शुक्ला के नेतृत्व में अंबिकापुर, सूरजपूर, मनेन्द्रगढ़, जशपुर, आदि जिलों से कार्यकर्ता सम्मिलित होगे ।
बस्तर संभाग से राजेश कुकडे, राजगावड़े के नेतृत्व में जगदलपुर, कांकेर, कोंडागांव्र, दंतेवाडा सुकमा आदि जिलों से कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे,।रायपुर संभाग से रायपुर जिला महासमुन्द, धमतरी, बलौदाबाजार, गरियाबंद जिलों सें कार्यकर्ता पदाधिकारी शोभायात्रा में शामिल होंगे। उक्त शोभायात्रा के मार्ग पर पंथी नृत्य, कर्मा नृत्य, आदिवासी नृत्य, सुवा नृत्य, अखाड़ा व विभिन्न प्रकार से छत्तीसगढ के लोक कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ संस्कृति का प्रदर्शन व प्रस्तुति दिया जावेगा ।शोभायात्रा नवीन बाजार से प्रारंभ होकर शारदा चौक, जय स्तंभ चौक, कोतवाली, सरद बाजार, सत्तीबाजार, आजाद चौक, तात्यापारा शिवाजी चौक से वापस नवीन बाजार फूल चौक विठ्ठल मंदिर सभास्थल में धर्मसभा के रूप में समापन किया जावेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव रेशम लाल जांगड़े, प्रदेश समन्वयक कृष्णा यादव,प्रदेश सचिव सूरज साहू , प्रदेश सचिव हिमांशु शर्मा, रायपुर जिला प्रमुख दिनेश ठाकुर, अन्य लोग उपस्थित थे।