रायपुर: रामनवमी के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के महासचिव एवं ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेने और समाज में एकता, शांति व समृद्धि की कामना की।
श्रीराम का जीवन हमें सत्य, धर्म, न्याय और करुणा का मार्ग दिखाता है- गुरुचरण सिंह
गुरुचरण सिंह होरा ने अपने संदेश में कहा, “रामनवमी का यह पवित्र पर्व हम सभी के लिए एक विशेष अवसर है, जब हम भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं। श्रीराम का जीवन हमें सत्य, धर्म, न्याय और करुणा का मार्ग दिखाता है। यह पर्व केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और समाज सेवा का भी अवसर है। मैं छत्तीसगढ़ के सभी निवासियों से अपील करता हूं कि हम सब मिलकर प्रभु श्रीराम के दिखाए मार्ग पर चलें और अपने समाज को प्रेम, भाईचारे और समृद्धि से सम्पन्न बनाएं। इस शुभ अवसर पर मैं सभी प्रदेशवासियों के सुख, शांति और उन्नति की कामना करता हूं।” उन्होंने आगे कहा, “रामनवमी का यह पर्व हमें एकजुटता का संदेश देता है। आज के समय में जब हम सभी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रगति कर रहे हैं, तब यह जरूरी है कि हम अपने मूल्यों और संस्कृति को भी संजोए रखें। भगवान श्रीराम का जीवन एक प्रेरणा है कि कैसे विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य और धर्म के साथ आगे बढ़ा जा सकता है। मैं सभी युवाओं से कहना चाहता हूं कि वे श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लें और अपने कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं। खेल के क्षेत्र में भी हमें यह सीख मिलती है कि अनुशासन और मेहनत से ही सफलता प्राप्त होती है, और यही संदेश श्रीराम का जीवन भी देता है।”
“मैं इस अवसर पर उन सभी आयोजकों और समितियों को धन्यवाद देता हूं जो रामनवमी के मौके पर भंडारे, पूजा-पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। यह हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है कि हम एक-दूसरे की सेवा करें और खुशियां बांटें। मैं सभी से प्रार्थना करता हूं कि इस पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाएं और अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की मदद करें। मेरी ओर से सभी को रामनवमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।”
प्रदेश में रामनवमी की धूम रामनवमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों और गांवों में भक्ति का माहौल छाया रहा। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी और श्रीराम तरंगिणी, हवन, पूजन और भंडारे आयोजित किए गए। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और गरियाबंद सहित कई स्थानों पर भव्य शोभायात्राएं आज और कल निकाली जा रही है । इस दौरान भक्तों ने भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए और प्रसाद वितरण में हिस्सा लिया। जगह-जगह आयोजित भंडारों में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, जिससे समाज में एकता और समरसता का संदेश प्रसारित हुआ।