जांजगीर चांपा। CG: जिले के पामगढ़ विद्युत विभाग सब स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुथूर में विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते नन्हे-मुन्ने बच्चों का भविष्य आज अंधकार में नजर रहा है.
बता दे की कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत कुथूर में ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण घरों की बिजली चली गई थी जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा लगातार जिम्मेदार अधिकारियों को दी जा रही थी, मगर विद्युत विभाग के अधिकारी कुंभकरण की निद्रा में सो रहे थे जिसके चलते आज बच्चों का भविष्य अंधकार में हैं, नन्हे मुन्हें बच्चों का भविष्य इसलिए अंधकार में है क्योंकि वर्तमान में अभी वार्षिक बोर्ड परीक्षा चल रहा है जहां गांव में बिजली न होने के कारण बच्चे गर्मी और अंधेरों में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, बार बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी मौन है।