IPL 2025, MI vs RCB Live Score : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 222 रनों का लक्ष्य दिया है. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए 42 गेंदों में 67 रन बनाए. कोहली ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. देवदत्त पडिक्कल ने 37 रनों की पारी खेली. उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. फिलिप साल्ट 4 रन बनाकर आउट हुए. लियाम लिविंगस्टन खाता तक नहीं खोल पाए.
रजत पाटीदार ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने विस्फोटक अर्धशतक लगाया. जितेश शर्मा ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. पाटीदार 32 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए.
वहीं मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए.