रवि विदानी, महासमुंद। Mahasamund : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में 20 दिन से अपनी शासकीयकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश स्तरीय हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों से सरकारी की बेरुखी को देखते हुए अपने आंदोलन को और उग्र कर दिया हैं। आज धरना स्थल से जिले भर के सचिवों ने सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुए रैली निकालकर कर कलेक्ट्रेट का घेराव कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
पंचायत सचिवों ने सरकार पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार को मोदी की गारंटी पूरी करने का आह्वान किया है। सचिवों के हड़ताल पर चले जाने से पंचायत स्तर पर होने वाले सभी विकास कार्य ढप हो गया है।