डेस्क। Petrol Diesel Price: मंगलवार से पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी, क्योंकि सरकार ने एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। सरकार ने यह फैसला वैश्विक तेल कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और ट्रंप प्रशासन की ओर से जवाबी टैरिफ के ऐलान के बीच लिया गया है। नए दाम आज रात 12 बजे से ही लागू हो जाएंगे। राहत की बात यह है कि उत्पाद शुल्क के बढ़ने से आम जनता पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।
सरकार ने आदेश किया जारी
बता दें कि सरकार ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया है।
सरकार की ओर से जैसे ही यह अधिसूचना जारी की गई, खबर आने लगी कि पेट्रोल-डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी कर दी गई। ये एक्साइज ड्यूटी सीधे तौर पर आम आदमी की जेब पर बोझ डाल सकती है। हालांकि नोटिफिकेशन जारी करने के आंधे घंटे बाद ही मोदी सरकार की इसपर सफाई भी आई है। सरकार ने साफ किया कि इससे पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे। इसे कच्चे तेल की घटी कीमतों से एडजस्ट किया जाएगा। उद्योग जगत के सूत्रों की मानें तो खुदरा कीमतों में बदलाव की संभावना नहीं है। बढ़े हुए उत्पाद शुल्क को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के साथ समायोजित किए जाने की संभावना है, जो अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में गिरावट के कारण जरूरी थी।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम