रायपुर। RAIPUR : गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी रोड, रायपुर के विज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्किल एन्हांसमेंट कोर्स के अंतर्गत वर्मीकल्चर एवं वर्मीकम्पोस्ट पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यशाला में डी. एस. पांडे जी (कृषि विस्तार अधिकारी, आरंग) उपस्थित हुए। इस कार्यशाला के छात्राओं को कार्बनिक खाद बनाने की विधि व अनुप्रयोग को समझाया गया।
छात्राओं ने प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक से कार्यशाला से संबंधित कई प्रश्न पूछे गये जिनका समाधान किया गया। डी एस पांडे जी के द्वारा कार्बनिक खाद को उद्यमिता से जोड़कर छात्राओं का मार्गदर्शन किये।कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य ,प्राध्यापकों, छात्राओं , एवं अन्य महाविद्यालय से आये प्राध्यापकों की उपस्थिति में कार्य संपन्न हुआ। कार्यशाला के कार्यक्रम प्रभारी डा. देवश्री वर्मा एवं प्रीति साहू रहे एवं कार्यक्रम का संचालन डा. सीमा चंद्राकर द्वारा किया गया।