बिलासपुर। Video: न्यायधानी के सदर बाजार इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बीच सड़क पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने बाइक सवार कुछ युवकों को कट मारकर चलाने से टोका था, जिससे गुस्साए युवकों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इस हमले में युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। मारपीट का यह पूरा घटनाक्रम पास में मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां पुलिस अब जांच में जुटी हुई है।