सक्ती । CG: जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नगरदा थाना क्षेत्र के जामचुंआ गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने हंसिया से गला रेतकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
मृतका का नाम फुलेश्वरी बाई उरांव बताया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पति ठंडी राम उरांव को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते उसने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।