जगदलपुर। CG NEWS : बस्तर कलेक्टर हरीश एस. द्वारा अंधत्व निवारण कार्यक्रम की उपलब्धियों में तेजी लाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सोमवार को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, जगदलपुर में सीएचसी बड़े किलेपाल से लाए गए 20 मोतियाबिंद मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के पश्चात सभी मरीजों को सुरक्षित रूप से उनके घर पहुंचाया गया।
यह पहल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़े किलेपाल के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप बघेल के नेतृत्व में की गई। नेत्र सहायक अधिकारी श्री रितेश चौधरी एवं श्रीमती शशि भगत के कठिन परिश्रम से विकासखंड बस्तानार के तीनों सेक्टर—बड़े किलेपाल, बस्तानार, और बड़े काकलुर—से इन मरीजों को चिन्हित कर लाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के मीडिया प्रभारी श्री शकील खान ने जानकारी दी कि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. छाया शोरी के निर्देशन में सभी मरीजों का ऑपरेशन कॉलेज में पदस्थ नेत्र विशेषज्ञों द्वारा किया गया। इस अभियान में नेत्र रोग विभाग के कर्मचारियों रजनी बघेल, मनीषा ठाकुर, मंजू साहू, कांति मसीह, ममता नाग एवं देवीलाल सलाम का विशेष सहयोग रहा। यह पहल बस्तर जिले में अंधत्व उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो कलेक्टर के सक्रिय निर्देशों और स्वास्थ्य विभाग के समर्पित प्रयासों का प्रतिफल है।