धमतरी। CG NEWS : बाबू छोटे लाल श्रीस्वास्तव पीजी कॉलेज में करियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस सेल तथा रसायन शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सीजी एस्पायर अकैडमी धमतरी के डायरेक्टर एवं फाउंडर आकाश सिन्हा तथा भूतपूर्व सैनिक एवं वर्तमान में सहायक शिक्षक सुनील जॉन उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष श्री बंटी केसरी की भी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अमित साहू ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सिविल सेवा परीक्षाओं की महत्ता के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें इस दिशा में करियर बनाने हेतु प्रेरित किया।
मुख्य वक्ता आकाश सिन्हा ने छात्रों को यूपीएससी, पीएससी एवं अन्य सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की रणनीति, सिलेबस एवं स्वाध्याय के महत्व पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने छात्रों को विभिन्न करियर विकल्पों से भी अवगत कराया, जिससे वे स्नातक के बाद अपने लिए उचित दिशा चुन सकें।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भूतपूर्व सैनिक सुनील जॉन ने भारतीय सेना में करियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सेना में सेवा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक प्रेरणादायक शैली है। उन्होंने सेना में ड्राइवर, डॉक्टर, रेडियो ऑपरेटर जैसे विभिन्न पदों की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधान अध्यापक पाठक सिर समेत अन्य शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
अंत में सीजी एस्पायर अकैडमी की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार के मार्गदर्शन कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे तथा विद्यार्थियों को निःशुल्क गाइडेंस प्रदान किया जाएगा।