जांजगीर-चांपा। CG NEWS : नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से रुपए ऐंठने वाले एक ठग को पंतोरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कई लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की थी।
मामला सामने आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में पंतोरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अभिनाश उर्फ अविनाश कुमार साहू (उम्र 25 वर्ष), निवासी सिचाई कॉलोनी पंतोरा, थाना बलौदा, ने आवेदक शनिलाल यादव निवासी अंगारखार सहित अन्य लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर 50,000 रुपये की ठगी की। शिकायत प्राप्त होने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया और पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में ठगी जैसे अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक सशक्त संदेश गया है। पंतोरा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति नौकरी दिलाने का झांसा दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।