जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। फर्जी तरीके से एयरटेल कंपनी के मोबाइल सिम जारी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस मुख्यालय रायपुर से मिले निर्देश के अनुसार, जिले में फर्जी मोबाइल नंबर जारी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन में थाना जांजगीर पुलिस ने मोबाइल दुकानों में रेड कर कार्रवाई की थी।
मार्च 2025 में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 102 फर्जी सिम कार्ड जब्त किए थे, जो बिना ग्राहकों की जानकारी के तैयार किए गए थे। इस मामले में संबंधित आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।
मामले का मुख्य आरोपी गणेश राम पटेल (उम्र 30 वर्ष), निवासी बस्ती पारा मुड़पार चौकी नैला, थाना जांजगीर, घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। हाल ही में एक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने फर्जी सिम कार्ड जारी करने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में फर्जी सिम कार्ड गिरोह पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और आम जनता को ठगी व साइबर अपराध से सुरक्षा मिलेगी।