जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जांजगीर-चांपा जिले के सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचेड़ा चौक में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। रविवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक युवकों की पहचान ग्राम खोखरा निवासी आकाश गोड़ (उम्र 20 वर्ष) और मनोज यादव के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने हादसे में शामिल कार को जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों की तहकीकात की जा रही है।