रायपुर। RAIPUR NEWS : गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी रोड, रायपुर के विज्ञान विभाग द्वारा स्टूडेंट्स को जोरा स्थित नर्सरी में शैक्षिक भ्रमण के लिए लें जाया गया। शैक्षिक भ्रमण स्किल एन्हांसमेंट कोर्स के अंतर्गत आता हैं वर्मीकल्चर एवं वर्मीकम्पोस्ट के प्रशिक्षण के लिए इसका आयोजन किया गया। इस शैक्षिक भ्रमण में छात्राओं को कार्बनिक खाद बनाने की विधि को पटेल सर ने बहुत ही सरल तरीके से बताया एवं समझाया। छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण के दौरान पटेल सर से वर्मिकंपोस्टिंग और वर्मिकल्चर से संबंधित कई प्रश्न पूछे गये जिनका समाधान किया गया। पटेल सर ने के द्वारा छात्राओं का मार्गदर्शन किया। शैक्षिक भ्रमण में महाविद्यालय के अवंतिका सोनी , डॉ अनुराधा गुप्ता और प्रिया दुबे शामिल थी और डॉ. देवश्री वर्मा एवं प्रीति साहू कार्यक्रम के प्रभारी प्राध्यापक थे, छात्राओं ने बहुत अच्छे से वर्मिकंपोस्टिंग को सिखा।