रायगढ़। CG NEWS : शहरवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रायगढ़ नगर निगम द्वारा शहर में कुल 9 स्थानों पर नए “गो एंड स्टॉप” बस स्टॉपेज बनाए जा रहे हैं। इनमें से 4 बस स्टैंड का निर्माण कार्य नगर निगम ने शुरू कर दिया है, जबकि अन्य 5 स्थानों पर स्टॉपेज के लिए रायगढ़ विधायक एवं छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपनी विधायक निधि से 5-5 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।
नगर निगम आयुक्त के अनुसार, वर्तमान में केवड़ा बाड़ी चौक, नटवर स्कूल, मिनीमाता चौक और पंजरी प्लांट में गो एंड स्टॉप बस स्टैंड निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन स्थानों पर बस स्टॉप बनने से विद्यार्थियों और कामकाजी लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी, जो रोजाना शहर के भीतर बस से यात्रा करते हैं।
इसके अलावा, शेष पांच स्थानों पर भी जल्द ही बस स्टॉप का निर्माण किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, डिग्री कॉलेज और पीडी कॉलेज के पास भी बस स्टॉप बनाए जाएंगे, जिससे कॉलेज जाने वाले छात्रों को सार्वजनिक परिवहन की सुविधा सुगमता से मिल सकेगी।
नगर निगम की यह पहल न केवल शहरवासियों को राहत देगी, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था को भी बेहतर बनाएगी। बस स्टॉप निर्माण से लोगों को निर्धारित स्थानों से बस पकड़ने में सहूलियत होगी और अनियोजित ढंग से बसों के रुकने की समस्या से भी निजात मिलेगी।