दुर्ग। CG NEWS : जिले में मासूम बच्चों की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस संवेदनशील मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने गंभीर रुख अपनाते हुए एक पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जो आज दुर्ग पहुंची। जांच टीम ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और घटना से जुड़ी जानकारी हासिल की।
इस जांच दल में खैरागढ़ विधायक संगीता सिन्हा, बालोद विधायक और डूंगरगढ़ की विधायक प्रमुख रूप से शामिल रहीं। तीनों विधायक मौके पर मौजूद रहे और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की। उनके साथ कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
परिजनों से बातचीत के दौरान जांच दल ने घटना की निष्पक्ष और गहराई से जांच का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई और दोषियों पर कड़ी सजा की मांग की है।