जांजगीर-चांपा। CG NEWS : आरोपी द्वारा पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर लगातार संपर्क बनाकर पहले नजदीकियां बढ़ाई इसी बीच आरोपी द्वारा पीड़िता का दैहिक शोषण करता रहा पीड़िता के द्वारा शादी करने बोलने पर टालमटोल करता रहा, की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी चांपा जेपी गुप्ता के नेतृत्व में तत्काल आरोपी की धरपकड़ हेतु रवाना किया जाकर आरोपी को पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ किया गया प्रारंभिक तौर पर आरोपी पुलिस टीम को गुमराह करता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर पीड़िता को शादी का झांसा देकर दैहिक शारीरिक शोषण करने का अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।