कांकेर। CG NEWS : गर्मी की शुरुआत के साथ ही कांकेर शहर में बिजली आपूर्ति की बिगड़ती स्थिति ने नागरिकों की परेशानी बढ़ा दी है। सोमवार देर रात माहुरबंदपारा वार्ड के सैकड़ों आक्रोशित नागरिकों ने बिजली कटौती से तंग आकर शहर के मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बिजली की आपूर्ति बेहद अनियमित हो गई है। हालात इतने खराब हैं कि रात के समय भी कई-कई घंटे बिजली नहीं रहती, जिससे गर्मी और उमस के बीच जीना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विभाग की लापरवाही के कारण उन्हें रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से तीखी बहस हुई।
नागरिकों ने चेतावनी दी कि यदि बिजली व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है। उनका कहना है कि गर्मी के इस मौसम में राहत के लिए बिजली विभाग को तत्काल स्थाई समाधान करना चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान यातायात प्रभावित रहा और लोगों को आवागमन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फिलहाल अधिकारियों ने हालात को नियंत्रित करने और समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है, लेकिन स्थानीय लोग अभी भी विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर आशंकित हैं।