सक्ती। CG NEWS : जिले के चंद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लिमडीपा स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नगर पंचायत चंद्रपुर में थाने के पीछे रहने वाले संजू सिंह पिता नरेश सिंह (उम्र 41 वर्ष), जो कोयला और ईंट का व्यवसाय करते थे, की तेज रफ्तार ट्रक से कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक संजू सिंह 8 अप्रैल की सुबह अपनी मोटरसाइकिल से एचपी पेट्रोल पंप लिमडीपा में पेट्रोल भरवाकर घर लौट रहे थे। सुबह लगभग 10:30 बजे, रायगढ़ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि संजू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
वही इस हादसे ने न केवल एक जान ली, बल्कि हादसे के बाद प्रशासन की संवेदनहीनता भी सामने आई। मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर तब सामने आई जब चंद्रपुर पुलिस द्वारा मृतक का शव नगर पंचायत की कचरा वाहन में रखकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा भेजा गया।
स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने इस अमानवीय कृत्य पर आक्रोश जताया। उनका कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है, पहले भी कई बार एक्सीडेंटल शवों को कचरा गाड़ियों में ही लाया गया है।