रायगढ़। CG NEWS : रायगढ़ के जिला चिकित्सालय में मंगलवार दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग सिटी स्कैन और ब्लड बैंक विभाग के पास लगी, जहां इनवर्टर की बैटरी फटने के कारण यह घटना हुई। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मरीजों और स्टाफ को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।
अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझा दिए जाने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो एक बड़ी राहत की बात रही। आग लगने के बाद पूरे अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया, जिससे कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बन गया। मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और प्रशासन द्वारा अस्पताल में सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।