जांजगीर-चांपा। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में “सुशासन त्योहार” की शुरुआत के साथ ही प्रशासनिक गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ ली है। आम जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि अनुभव तिवारी ने बुधवार सुबह बम्हनीडीह क्षेत्र में हसदेव नदी पर अवैध रेत खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सुबह 5 बजे खनिज विभाग की टीम के साथ पहुंचे अनुभव तिवारी ने छापेमारी कर चार ट्रैक्टर और एक हाइवा को जब्त कर सारागांव थाने में जमा कराया। बताया जा रहा है कि हसदेव नदी से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध रूप से रेत निकाली जा रही थी, जिससे शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा था।
सांसद प्रतिनिधि अनुभव तिवारी ने जानकारी दी कि कई स्थानों पर रेत का अवैध भंडारण भी किया गया है। इस गोरखधंधे में कुछ लोग राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर दबाव बना रहे थे, लेकिन अचानक हुई इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया। दर्जनों ट्रैक्टर मौके से फरार हो गए, जिससे खनिज विभाग की तैयारी और त्वरित कार्रवाई की योजना पर सवाल भी उठने लगे हैं। सांसद कमलेश जांगड़े ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी।