बलरामपुर। CG NEWS : शासकीय नवीन महाविद्यालय रघुनाथनगर की बदहाल स्थिति एक बार फिर सामने आई है। बुधवार को कॉलेज भवन की दीवार से अचानक मार्बल गिरने की घटना में एक छात्र और दो छात्राएं चपेट में आ गए। हादसे में एक छात्रा को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य दो छात्रों को मामूली चोटें आईं।
घटना उस समय हुई जब छात्र-छात्राएं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे। दीवार से अचानक मार्बल का एक बड़ा टुकड़ा गिरा, जिससे वहां मौजूद छात्र-छात्राएं घबरा गए। गंभीर रूप से घायल छात्रा को तुरंत कॉलेज प्रबंधन द्वारा वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि शासकीय नवीन महाविद्यालय, रघुनाथनगर वर्षों पुरानी अस्पताल की जर्जर हो चुकी बिल्डिंग में संचालित हो रहा है। भवन की स्थिति लंबे समय से खराब है, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत या स्थानांतरण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि यह हादसा एक बड़ा सबक है और जिम्मेदारों को अब जागना चाहिए। या तो कॉलेज को किसी सुरक्षित भवन में स्थानांतरित किया जाए, या फिर वर्तमान भवन की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
कॉलेज प्रबंधन ने प्रशासन से भवन की मरम्मत की मांग की है, वहीं छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।