बिलासपुर। CG NEWS : बिल्हा विकासखण्ड के मुढ़ीपार का एक ग्रामीण परिवार इन दिनों समाजिक कुरीति का शिकार हो गया है। इस परिवार की गलती सिर्फ इतनी है,कि उसने अपने बेटे का विवाह अपने गोत्र के ही एक लड़की से कर दिया। इसके बाद उनके पूरे परिवार को सामाजिक बहिस्कार की सजा सुना दी गई जिससे इनका पूरा परिवार कई तरह की समस्याओं से काफी दिनो से जूझ रहा है। समाज के लोग उनसे दूरी बना चुके है हाल यह है।
जीवकोपार्जन के लिए गांव में ही खोली उनकी दूकान बंद होनी की कगार पर है। समाज के लोग ग्राम वासियों को उनके दुकान से समान खरीदने नही देते है। यही नहीं उन्हें मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे परेशान होकर व्यक्ति अपनी बूढ़ी मां के साथ कलेक्टर के द्वार में न्याय लगाने पहुंचा है।
जिस पर पीड़ित प्रेमदास बंजारे ने आरोप लगाते हुए बताया कि सरपंच और गांव के ही भंडारी ने मिलकर सामाजिक बहिष्कार किया है। और उनसे रोटी बेटी का रिश्ता तोड़ दिया है। सभी सामाजिकजनो को इनसे रिश्ता तोड़ने के लिए कहा गया है इसके बाड़ी पीड़ित परिवार अपनी जशिकायत लेकर आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा है। अब देखना यह होगा कि पीड़ित परिवार को क्या न्याय मिल पाएगा या फिर परिवार को यातनाओं का सामना करना पड़ेगा?