सरगुजा। CG NEWS : जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महेशपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां मोबाइल की लत से परेशान एक नाबालिग छात्र ने अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान विक्रम सिंह (कक्षा 9वीं), निवासी कसाईडीह, पिता संग्राम सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, विक्रम को मोबाइल पर अधिक समय बिताते देख परिजनों ने उसे डांटा और पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी। परिजनों की डांट से आहत होकर नाबालिग छात्र नाराज़ हो गया और गुस्से में घर से निकल गया। इसके बाद उसने महेशपुर के जंगल में जाकर एक पेड़ की टहनी में रस्सी से फांसी लगा ली।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। यह घटना न सिर्फ एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि यह मोबाइल की बढ़ती लत और उससे जुड़ी मानसिक समस्याओं पर एक गंभीर सवाल भी खड़ा करती है।