महासमुंद। CG NEWS : महासमुंद जिले के वन परिक्षेत्र में बाघ ट्रैकिंग और वन विभाग के बेरियर पर कार्यरत आदिवासी समुदाय के 8 श्रमिकों को पिछले वर्ष मार्च 2024 से नवंबर 2024 तक की पारिश्रमिक राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया है।
बकाया राशि की मांग को लेकर ये श्रमिक बीते पाँच महीनों से वन विभाग के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है। श्रमिकों का आरोप है कि काम निकल जाने के बाद वन विभाग के अधिकारी उनकी सुध नहीं ले रहे हैं।
इस दौरान प्रदेशभर में सरकार द्वारा ‘सुशासन उत्सव’ मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। इसी पहल के तहत जिला कलेक्ट्रेट और ब्लॉक स्तर पर शिकायत पेटियाँ भी लगाई गई हैं। बकाया भुगतान की आस में बाघ मित्रों और वन श्रमिकों ने अपनी पीड़ा शिकायत पेटी के माध्यम से प्रशासन तक पहुँचाई है।